• 01/06/2022

अयोध्या : राम मंदिर के गर्भगृह की CM योगी ने रखी पहली शिला, कहा- 500 साल की तड़पन होगी दूर

अयोध्या : राम मंदिर के गर्भगृह की CM योगी ने रखी पहली शिला, कहा- 500 साल की तड़पन होगी दूर

Follow us on Google News

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। आज से गर्भगृह के निर्माण का कार्य भी शुरु हो गया है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्भगृह निर्माण की पहली शिला रखी। मंत्रोच्चार के साथ शिलान्यास का कार्यक्रम पूरा हुआ। गर्भगृह शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर देश का राष्ट्र मंदिर होगा।

शिलान्यास के बाद अयोध्या में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ किया। हमें गर्भगृहके शिला पूजन का सौभाग्य मिला। जल्द ही भव्य राम मंदिर बनकर तैयार होगा। अब राम मंदिर का निर्माण तेजी से होगा। गोरक्षपीठ की तीन पीढ़ियां इस काम में लगी थीं। अयोध्या में 500 साल की तड़पन जल्द दूर होगी। सीएम योगी ने कहा कि राम मंदिर देश का राष्ट्र मंदिर होगा।

शिलान्यास से पहले सीएम योगी हनुमान गढ़ी पहुंचे और वहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। जिसके बाद देश भर से पहुंचे संतों के बीच मंत्रोच्चार के साथ गर्भगृह का शिलान्यास हुआ।

आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 अगस्त साल 2020 को राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया था। जिसके बाद से लगातार मंदिर का निर्माण कार्य लगातार तेजी से जारी है। श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मुताबिक मंदिर का निर्माण साल 2023 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।