• 22/07/2022

राज्य सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में की इतनी बढ़ोत्तरी

राज्य सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में की इतनी बढ़ोत्तरी

Follow us on Google News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की वृद्धि की है। सरकार ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की दर को अब 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया है। सरकार का यह 1 जनवरी 2022 से लागू होगा। सीएम कार्यालय द्वारा ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ”मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए दिनांक 1 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का निर्णय लिया है।”

इसे भी पढ़ें : पत्नी से पूछ दिया कुछ ऐसा कि भड़की पत्नी ने पति के ऊपर लगा दी आग

इसके बाद एक और ट्वीट में सीएम कार्यालय द्वारा कहा गया, “यूपी सरकार अपने कार्मिकों को परिवार का हिस्सा मानती है। इसी प्रकार का भाव कर्मचारियों को आम जनता के प्रति रखना चाहिए, जिससे आम जनमानस को शासन की सुविधाओं का पूरा लाभ प्राप्त हो सके।”

इसे भी पढ़ें : इस राज्य में बढ़ रहे मंकीपॉक्स के मरीज, फिर मिला नया मरीज