- 04/05/2024
चुनाव के बीच किसानों को तोहफा, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, इस फसल के निर्यात पर दी राहत
लोकसभा चुनाव के बीच केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। प्याज के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है। इसका मतलब एक्सपोर्ट पर लगी रोक अब हटा ली गई है। इससे इतर सरकार ने एक नई शर्त जोड़ते हुए कहा कि न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन लगाया गया है। यानी कि कोई भी एक्सपोर्टर 550 US डॉलर प्रति मीट्रिक टन (यानी करीब 45,800 रुपए प्रति मीट्रिक टन) से कम रेट पर इसका एक्सपोर्ट नहीं कर सकेगा।
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर 40 फीसदी शुल्क का भी फैसला किया है। पिछले साल दिसंबर में जब प्याज की कीमत 70 से 80 रुपए पहुंच गए थी तब सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया था।
फिलहाल सरकार के इस फैसले से देश में प्याज की खेती करने वाले किसानों को बड़ी राहत मिली है। किसानों को आशा है कि वे रबी सीजन के प्याज का बढ़िया रेट कमा पाएंगे। निर्यात पर प्रतिबंध की वजह से घरेलू बाजार में प्याज की आवक बढ़ गई थी, जिसके कारण दाम कम हो गए थे।