• 04/05/2024

Sting Operation: संदेशखाली में दुष्कर्म के आरोप BJP का स्क्रिप्टेड प्लान! Video में दावा

Sting Operation: संदेशखाली में दुष्कर्म के आरोप BJP का स्क्रिप्टेड प्लान! Video में दावा

Follow us on Google News

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न का मामला क्या पूरी तरह से फर्जी था? दरअसल ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं कि शनिवार को एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो वायरल हो रहा है। 32 मिनट 43 सेकंड के इस स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया गया है कि संदेशखाली में आंदोलन कर रही महिलाओं पर अत्याचार का आरोप झूठा और मनगढ़ंत है। यह पूरा मामला बीजेपी द्वारा सुनियोजित तरीके से रचा गया है। दावा किया जा रहा है कि स्टिंग ऑपरेशन में बीजेपी के एक नेता ने यह स्वीकार किया है।

वीडियो में इस व्यक्ति की पहचान संदेशखाली 2 ब्लॉक के बीजेपी ‘मंडल अध्यक्ष’ गंगाधर कयाल के रुप में हुई है। वीडियो में कायल को यह स्वीकार करते हुए सुना जा सकता है कि बलात्कार सहित विभिन्न आरोप योजना के अनुसार लगाए गए थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बीजेपी और केन्द्र सरकार पर गुस्सा फूट पड़ा है।

ममता बनर्जी ने एक्स पर कहा, “संदेशखाली का चौंकाने वाला स्टिंग दिखाता है कि भाजपा के भीतर कितनी गहरी सड़ांध है। बंगाल की प्रगतिशील सोच और संस्कृति के प्रति अपनी नफरत में बांग्ला-विरोधियों ने हमारे राज्य को हर संभव स्तर पर बदनाम करने की साजिश रची। भारत के इतिहास में पहले कभी भी दिल्ली की किसी सत्ताधारी पार्टी ने पश्चिम बंगाल और उसके लोगों को बदनाम करने की कोशिश नहीं की। इतिहास गवाह होगा कि कैसे बंगाल दिल्ली के षड्यंत्रकारी शासन के खिलाफ क्रोध से उठेगा और अपना बिशोर्जन सुनिश्चित करेगा।”

वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी बैकफुट पर नजर आ रही है। बीजेपी का कहना है कि कयाल मंडल अध्यक्ष नहीं है। वह सिर्फ पार्टी का समर्थक है। भाजपा के बशीरहाट संगठनात्मक जिला उपाध्यक्ष विवेक रॉय ने भी दावा किया कि वह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं।