- 30/09/2022
भूपेश बघेल का RSS-BJP पर तंज, कहा- इन लोगों के चरित्र में क्या है? पूर्व मंत्री बोले- आजकल CM भी उसी रास्ते पर…
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और संघ (RSS) पर तंज कसा है. भूपेश बघेल ने कहा कि RSS अपनी तुलना त्रेता युग के भगवान राम और कृष्ण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भगवान राम ने तो सबको गले लगाया. चाहे केवट, जटायु, सबरी, वानर सबको गले लगाया. और तो और रावण का वध हो गया तब अपने अनुज को ज्ञान लेने के लिए लक्ष्मण को रावण के पास भेजा.
भूपेश बघेल ने RSS और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चरित्र में हैं क्या इन लोग? ये लोग युद्धक राम उसमें जो करुणा, दया, प्रेम है उसको तो स्वीकार किया नहीं. कृष्ण जो हैं सत्य के लिए लड़ाई लड़ी, धर्म के लिए लड़ाई लड़ी. उन्होंने उसके लिए सब कुछ झोंक दिया. कृष्ण ने गीता जैसे उपदेश दिया. उन्होंने कहा कि यह लोग (RSS-BJP) किस रास्ते पर हैं. यह लोग किस को गले लगाए हैं, यह तो नफरत फैला रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतर यही है कि भाजपा आरएसएस माधव जी में है. माधव जी के घर में अखंड भारत का नक्शा है. ये लोग हिंदू मुसलमान में नफरत फैलाते हैं. पाकिस्तान भेज देना चाहिए, भारतीय जनता पार्टी नेताओं का बयान बार-बार आता है. पाकिस्तान भेज देना चाहिए और उसको अखंड भारत में मिला देना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह कौन सी राजनीति है, कौन सी सामाजिक नीति है या तो पहले ही स्पष्ट करें.
भूपेश बघेल ने कहा कि इस देश में विविधता है, यही हमारी ताकत है. इस देश में हजारों-हजारों साल से जातियां यहां आई. हिंदुस्तान में जो सामाजिक ताना-बाना है, ऐसा यंत्र है,, जो सब को पचा लेता है. सबको अपने में समाहित कर लेता है. दुनिया में अनेक जातियां उभरी, देश बने, लेकिन वह ऊंचाई में भी पहुंचे. लेकिन आज उसका अस्तित्व समाप्त हो गया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का अस्तित्व समाप्त नहीं हुआ, क्योंकि उसमें पचाने की क्षमता है.
बघेल ने कहा कि सब को स्वीकार करने की क्षमता, ताकत है. विवेकानंद ने शिकागो में ठीक कहा था, दुनिया भर के जो सताए लोग हो धर्म के लोगों उसको पनाह दिया, मैं उस देश से आता हूं. उन्होंने कहा कि ये कितनी बड़ी बात है. आज बात-बात पर बोलते हैं पाकिस्तान भेज दो. इनके दिलों में नफरत है, नफरत से दिलों को नहीं जीता जा सकता है.
केंद्र सरकार पर भी भूपेश बघेल ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दो बार हो गया केंद्र में सरकार बनते, लेकिन पूरे देश में आपकी स्वीकारता नहीं है. बीजेपी कहती है दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी, लेकिन साउथ में आप की स्थिति क्या है.
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पूर्व मंत्री एवं बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है. अग्रवाल ने कहा कि अगर द्वापर में और त्रेता में प्रभु राम और कृष्ण ने धर्म की रक्षा की है, तो कलयुग में आज पिछले 100 साल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हो गए. इस देश को एक रखने में, धर्म की रक्षा करने में, देश की रक्षा करने में, समाज की रक्षा करने में उनका योगदान है.
बृजमोहन अग्रवाल ने ये भी कहा कि आज हर बात में RSS का नाम आता है तो उनको (कांग्रेस) मिर्ची क्यों लग जाती है. उनको तो खुश होना चाहिए. देश समाज और धर्म की रक्षा के लिए आजकल मुख्यमंत्री भी उसी रास्ते में चल रहे हैं. राम वन गमन पथ बनाएंगे, कौशील्य मंदिर जीर्णोद्वार करेंगे और जब RSS उसी रास्ते में काम कर रही है तो उनको तो तारीफ करना चाहिए.