• 17/07/2022

टीएस सिंहदेव के इस्तीफे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा पत्र मिला ही नहीं

टीएस सिंहदेव के इस्तीफे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा पत्र मिला ही नहीं

Follow us on Google News

द तथ्य डेस्क। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से शनिवार शाम इस्तीफा दिए जाने के बाद से ही तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें अभी तक कोई पत्र नहीं मिला है, मीडिया के माध्यम से उन्हें भी इसकी जानकारी मिली है, पत्र मिलेगा तो परीक्षण करा लेंगे।

इसे भी पढ़ें: BREAKING : Singapore Open Final जीतकर इस स्टार खिलाड़ी ने रचा इतिहास, पहली बार खिताब भारत के नाम

सीएम भूपेश बघेल आज जैन संतों के चातुर्मास कार्यक्रम में शामिल होने इंडोर स्टेडियम आए थे। यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि कल उन्होंने फोन किया था, लेकिन बात नहीं हो पाई थी। आज उन्होंने टीएस सिंहदेव से बेहतर तालमेल होने की बात करते हुए कहा कि मुलाकात कर इस संबंध में चर्चा करेंगे। इधर राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज शाम मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस विधायक दल की एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक के माध्यम से विधायकों को मतदान के लिए प्रशिक्षण दिया जाना है। संभावना है कि इस बैठक में टीएस सिंहदेव के इस्तीफे को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: नागरिकों में बूस्टर डोज लगवाने उत्साह नहीं, आगे बढ़ न जाए मुसीबत

प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री टीएस सिंहदेव ने कल शाम अचानक इस विभाग से अपना इस्तीफा दे दिया था। वर्तमान में उन्होंने अपने पास केवल स्वास्थ्य मंत्रालय रखा हुआ है। सूत्रों की माने तो टीएस सिंहदेव ने बकायदा सीएम भूपेश बघेल को एक पत्र प्रेषित किया है, इस पत्र में उनके विभागीय कामकाज में हस्तक्षेप और उनके द्वारा दिए गए प्रस्तावों को नजर अंदाज कर काम नहीं होने की गंभीर शिकायतें लिखी हुई है। वहीं सीएम ने अभी तक पत्र प्राप्त न होने की बात कही है। अब यह पत्र सीएम को कब मिलता है और वे इस पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं इसका सबको बेसब्री से इंतजार है। वहीं दूसरी ओर इस मामले पर कांग्रेस संगठन ने मौन साध लिया है। पीसीसी के प्रभारी पीएल पुनिया ने जहां इस विषय पर कोई भी बात करने से साफ इंकार कर दिया है तो वहीं पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम भी कुछ कहने से बच रहे हैं। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने यह जरूर कहा है कि पत्र मिलने पर ही वे कुछ कह सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, आधी रात को पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग