• 30/09/2022

छत्तीसगढ़ के इस बड़े अस्पताल में बड़ी लापरवाही, ICU में भर्ती मरीज के चेहरे पर चींटियों का झुंड

छत्तीसगढ़ के इस बड़े अस्पताल में बड़ी लापरवाही, ICU में भर्ती मरीज के चेहरे पर चींटियों का झुंड

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. भिलाई के चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल अस्पताल के ICU में भर्ती एक मरीज के मुंह पर लाल चींटियों का झुंड देखने का मामला सामने आया है. मरीज को परिजनों के देखने बाद मामला सामने आया. वहीं इस हाल में देखकर परिजनों में काफी नाराजगी भी है. फिलहाल पूरे मामले में सीएमएचओ ने एक टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं.

दरअसल, दुर्ग जिले के सुभाष नगर के रहने वाले 60 वर्षीय रामा साहू  25 सितंबर को पेट में दर्द, बुखार, उल्टी और खांसी की शिकायत होने पर चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में एडमिट हुए थे. वहीं इलाज के दौरान स्थिति गंभीर होने पर उन्हें स्टाफ ने ICU में शिफ्ट कर दिया.

इसी दौरान 29 सितंबर की शाम जब परिजन मरीज को देखने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. मरीज रामा साहू के चेहरे पर सांस लेने वाली नली में हजारों में लाल चीटियां चल रही थीं. बताया जा रहा है कि परिजनों ने जब इसकी शिकायत डॉक्टर से की तो मामले की दबाने की कोशिश हुई. वहीं मरीज को दूसरे बेड पर शिफ्ट कर दिया गया.

बहरहाल, परिजन कोई भी शिकायत करने से मना कर रहे हैं, लेकिन मामले में स्वास्थ्य विभाग की जांच जारी है. अस्पताल के सीएमओ डॉ. सौरभ साव ने कहा कि मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वह कुछ कह पाएंगे. फिलहाल अस्पताल प्रबंधन इस मामले में जांच कर रहा है. हालांकि इस मामले के उजागर होने पर चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल की पूरी व्यवस्थाओं की पोल खोल दिया है. ऐसे में मरीज के मुंह पर इस तरह चीटिंयों का झुंड होना अस्पताल की बड़ी लापरवाही को दिखाता है.