• 30/09/2022

अभिनेत्री आशा पारेख दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित, अजय देवगन और सूर्या बने बेस्ट अभिनेता

अभिनेत्री आशा पारेख दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित, अजय देवगन और सूर्या बने बेस्ट अभिनेता

Follow us on Google News

देश के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार 68वें राष्ट्रीय पुरस्कारों का वितरण शुक्रवार 30 सितंबर को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में किया गया. जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म सभी विजेताओं को सम्मानित किया. इसी कड़ी में अभिनेत्री आशा पारेख को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला. वहीं आशा पारेख ने कहा कि दादासाहेब फाल्के पुरस्कार मिलना एक बहुत बड़ा सम्मान है. यह मुझे बहुत आभारी बनाता है कि यह मान्यता मेरे 80वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले मुझे यह सम्मान मिला.

वहीं संगीतकार एवं फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज को डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘1232 KMs’ में उनके गीत ‘मेरेंगे तो वहीं जा कर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. इसके अलावा अजय देवगन को उनकी फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ के लिए संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.

बता दें कि मलयालम फिल्म शक्तिकुन्ना कलप्पा के लिए निखिल एस प्रवीण को सर्वश्रेष्ठ छायांकन का पुरस्कार दिया गया. नॉन-फीचर फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का पुरस्कार फिल्म ओह के लिए आरवी रमानी को दिया गया. वहीं फिल्म ‘साइना’ के गीत के लिए गीतकार मनोज मुंतशिर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अनुराग ठाकुर के द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि पहला दादा साहब फाल्के पुरस्कार देविका रानी को दिया गया था. आज एक और अभिनेत्री आशा पारेख को एक महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया गया.

ये रहे कुछ प्रमुख पुरस्कार और उनके विजेता

  • बेस्ट एक्टर – अजय देवगन और साउथ एक्टर सूर्या
  •  बेस्ट एक्ट्रेस – अपर्णा बालामुरली (सोरारई पोटरु के लिए)
  • बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर – बिजू मेनन (अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)
  • बेस्ट डायरेक्टर – मलयालम डायरेक्टर सच्चिदानंदन केआर (अय्यप्पनम कोशियुम)
  • बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस- लक्ष्मी प्रिया चंद्रामौली (शिवरंजिनीयम इनुम सिला पेंगलुम फिल्म के लिए)
  • स्पेशल मेंशन जूरी अवॉर्ड – चाइल्ड आर्टिस्ट – वरुण बुद्धदेव
  • बेस्ट राइटिंग ऑन सिनेमा अवॉर्ड – द लॉन्गेस्ट किस (The Longest Kiss)
  • बेस्ट हिंदी फिल्म- तुलसीदास जूनियर
  • बेस्ट फीचर फिल्म- सोरारई पोटारू
  •  बेस्ट पॉपुलर फिल्म- तान्हाजी द अनसंग वॉरियर
  • दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड – आशा पारेख