• 29/04/2024

यहां के होटल और हॉस्पिटल में फुल डिस्काउंट, सोने और सब्जी में भी मिलेगी छूट, जानिए वजह?

यहां के होटल और हॉस्पिटल में फुल डिस्काउंट, सोने और सब्जी में भी मिलेगी छूट, जानिए वजह?

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ वालों के लिए एक अच्छी खबर है। प्रदेश में आगामी कुछ दिनों में कई सेवाओं में छूट रहेगी। होटल से लेकर अस्पताल तक में डिस्काउंट मिलेगा। वजह है लोकसभा का चुनाव। तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग होनी है। इस बीच छत्तीसगढ़ के होटल और हॉस्पिटल ने मतदान करने वालों को खुला ऑफर दिया है। ऊंगली पर स्याही का निशानी दिखाना जरूरी होगा।

रायपुर में प्रमुख होटलों, अस्पतालों और मल्टीप्लेक्सों ने लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को अपनी सेवाओं पर छूट की पेशकश की है। इसकी जानकारी जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने  दी। यानी कि वोट डालने वाले मतदाताओं को प्रदेश में कई चीजों पर छूट मिलेगी।

कहां-कहां मिलेगा ऑफर?

  • होटल बेबीलोन में 7 से 12 मई तक कमरे की बुकिंग पर 30 प्रतिशत, मॉकटेल पर 25 प्रतिशत, खाने के ऑर्डर पर 20 प्रतिशत और बुफे ऑर्डर पर 15 प्रतिशत की छूट, साथ ही तीन के ऑर्डर पर एक मुफ्त बुफे
  • रामकृष्ण केयर अस्पताल में 7 से 12 मई तक मतदाताओं और उनके परिवार के सदस्यों के लिए स्वास्थ्य जांच पर 30 प्रतिशत की छूट, मतदाताओं के लिए ओपीडी परामर्श पर 30 प्रतिशत की छूट की घोषणा
  • संजीवनी अस्पताल में 7 मई को ओपीडी में जांच के लिए आने वाले मतदाताओं को 25 प्रतिशत की छूट, 8 से 12 मई तक ओपीडी परामर्श पर 50 प्रतिशत की छूट
  • बालाजी अस्पताल प्रबंधन ने 7 मई को मतदाताओं के लिए मुफ्त ओपीडी की घोषणा की है, 8 से 12 मई तक ओपीडी परामर्श में 50 प्रतिशत की छूट7 से 12 मई तक ओपीडी जांच में 50 प्रतिशत की छूट
  • इसके अलावा मतदाताओं को पीवीआर में दिखाई जाने वाली फिल्मों के शो टिकटों पर भी 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
  • वहीं, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि फर्नीचर एसोसिएशन ने अपने विभिन्न उत्पादों पर 10 प्रतिशत, कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन ने 10 प्रतिशत, रायपुर ऑप्टिकल एसोसिएशन ने 15 प्रतिशत और प्लाइवुड एसोसिएशन ने 5 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है।

सोना और सब्जी के दाम में भी मिलेगी छूट

इतना ही नहीं मतदाताओं को सोने की ज्वैलरी बनवाने के शुल्क में 15 प्रतिशत की छूट की भी पेशकश की गई है। अन्य व्यापारी संघों ने अपने उत्पादों और सेवाओं पर 7 से 12 मई तक लागू होने वाली समान छूट की पेशकश की है।

इसके साथ ही श्री राम होलसेल मार्केट ने 8 मई से मतदाताओं को सब्जियों के 3,000 पैकेट मुफ्त वितरित करने की भी घोषणा की है, यानी कि रायपुर के वोटर्स अपनी उंगली पर लगी वोट वाली स्याही दिखाकर इन सब ऑफरों का लाभ उठा सकते हैं।