• 30/04/2024

पतंजलि आयुर्वेद को बड़ा झटका! 14 प्रोडक्ट के लाइसेंस रद्द, उपभोक्ताओं को गुमराह करने का आरोप

पतंजलि आयुर्वेद को बड़ा झटका! 14 प्रोडक्ट के लाइसेंस रद्द, उपभोक्ताओं को गुमराह करने का आरोप

Follow us on Google News

उत्तराखंड सरकार ने बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी के लगभग 14 प्रोडक्ट्स और मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया है।

उत्तराखंड सरकार की लाइसेंस अथॉरिटी ने प्रोडक्ट पर बैन का आदेश जारी किया। जानकारी के मुताबिक कहा गया कि पतंजलि आयुर्वेद के प्रोडक्ट के बारे में बार-बार भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने के कारण प्रोडक्ट के लाइसेंस को रोका गया है।

राज्य सरकार द्वारा बाबा रामदेव की जिन औषधियों के निर्माण पर रोक लगाई गई है। उनमें ब्लड प्रेशर, शुगर, आई ड्रॉप, खांसी और थाइराइड जैसी बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवाएं शामिल हैं।

सरकार की ओर से इन सभी दवाइयों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही इनके निर्माण के लिए लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है।प्रदेश सरकार की ओर से इस आदेश की सभी जिला निरीक्षकों को दे दी गई है। इसके साथ ही केंद्रीय आयुष मंत्रालय को पूरी जानकारी दी गई है।