• 02/10/2022

बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने दिया नीतिश कैबिनेट से दिया इस्तीफा, अपने विभाग पर लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप

बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने दिया नीतिश कैबिनेट से दिया इस्तीफा, अपने विभाग पर लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप

Follow us on Google News

बिहार से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. यहां बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. सुधाकर सिंह ने अपना त्याग पत्र डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सौंप है. इस बात की पुष्टि RJD प्रदेश अध्यक्ष व सुधाकर सिंह के पिता जगदानंद सिंह ने भी की है. हालांकि अभी इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है. इस्तीफे के बाद सवाल उठना शुरू हो गया है कि क्या बिहार में नीतीश-तेजस्वी सरकार में सब ठीक है.

RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि कृषि मंत्री ने किसानों  के लिए आवाज उठाई, लेकिन आवाज उठाने के साथ-साथ बलिदान भी देना पड़ता है, इसलिए कृषि मंत्री ने त्यागपत्र दे दिया है. उनके इस्तीफे में बिहार की सियासत में सियासी भूचाल आ गया है.

इस इस्तीफे के पीछे यह भी कयास लगाया जा रहा है कि बीते महीने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बिना ही कृषि विभाग की समीक्षा बैठक कर ली थी. इस बैठक में प्रधान सचिव समेत कई अधिकारी मौजूद थे. जिसको लेकर कृषि मंत्री नाराज थे और अपनी ही गठबंधन वाली सरकरा पर सवाल खड़े किए थे.

बता दें कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपने ही विभाग के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर खूब चर्चाओं में थे. सुधाकर सिंह ने कहा था कि कृषि विभाग में कई चोर लोग हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने आप को उन चोरों का सरदार करार दिया. उन्होंने कहा कि उनके ऊपर भी और कई सरदार मौजूद हैं. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए सुधाकर सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारियों को जमकर भी फटकार लगाई थी.