- 01/09/2022
पढ़ाने का गजब तरीका: नाच-गाकर अनोखे अंदाज पढ़ाते हैं ये टीचर, VIDEO देखकर आप भी हो जाएंगे खुश
बिहार के खान सर हों या फिर आनंद कुमार. ये वे गुरु हैं जो अपने पढ़ाने के तरीके से पूरे देश में छाप छोड़ चुके हैं. इसी तरह समस्तीपुर जिले में एक शिक्षक का अनोखे ढंग से पढ़ाते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो को देख टीचर के पढ़ाने के तरीके से आप खुश हो जाएंगे. टीचर ऐसा तरीका कि एक बार पाठ पढ़ाया तो फिर कभी भूलेंगे ही नहीं. इस वीडियो में टीचर बच्चों को गाना गाकर पढ़ाते नजर आ रहे हैं. उनके पढ़ाने का तरीका लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
दरअसल, ये वीडियो समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक कन्या विद्यालय का है. जहां विद्यालय में बैद्यनाथ रजक नाम के शिक्षक गाना गाकर बच्चों को बिहार की चौहद्दी सिखा रहे हैं. इस वीडियो में बैद्यनाथ रजक स्कूल के छात्रों को बिहार के चौहद्दी में स्थित नेपाल, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की खासियत भी बता रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग उनके पढ़ाने के अनोखे अंदाज की तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि शिक्षक बैद्यनाथ रजक अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इसके पहले भी उनके कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. वे स्कूलों में जाते हैं और बच्चों को गाने के साथ छात्रों को नई-नई चीजें सिखाते हैं. बैद्यनाथ सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं बल्कि बिहार की इतनी सुंदर व्याख्या कर रहे हैं कि लोगों उनकी आवाज की तारीफ कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिक्षक बिहार की चौहद्दी का नाम लिखकर वो क्लास की बच्चियों को चारों तरफ खड़े किए हुए हैं और वे गीत के माध्यम से राज्य में क्या क्या खास है, उसके बारे में बता रहे हैं. वहीं बच्चे शिक्षक के गीत को सुनकर और तरीके को देखकर ताली भी बजा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में नजर आएगी सचिन-सहवाग की जोड़ी, रायपुर में खेला जाएगा सेमीफाइनल और फाइनल
इसे भी पढ़ें: इंटरनेट की काली दुनिया: इस राज्य में चल रहा ‘डार्क वेब’ पर ड्रग्स का अवैध कारोबार, ANTF लेगी एक्शन
इसे भी पढ़ें: करण जौहर ने शेयर किया ‘ब्रह्मास्त्र’ से बिग बी का लुक, इस रोल में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन
इसे भी पढ़ें: नशामुक्ति अभियान में भूपेश के मंत्री का ज्ञान, दारू के ‘D’ का समझाया कांसेप्ट