- 30/08/2022
Viral Video: प्रयागराज संगम पर नाव को बनाया अय्याशियों का अड्डा, हुक्का बार के साथ ही चिकन पकाकर परोसा जा रहा


तीर्थराज प्रयागराज में जहां एक तरफ लोग अपने पापों को धोने के लिए संगम में डुबकी लगाते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवकों ने गंगा नदी में नाव पर बैठकर चिकन बनाते और हुक्के के कश भी लगाते दिख रहे हैं. हालांकि द तथ्य इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल वीडियो प्रयागराज की गंगा नदी का बताया जा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नाव पर 4-5 युवक बैठे हैं. जिसमें एक तरफ कोयले की आंच पर चिकन को भूना जा रहा है तो दूसरी तरफ युवक हुक्के का कस लगा रहा है.
नाव को बनाया मिनी बार, हुक्का पीने के साथ ही पक रहा तंदूरी चिकन pic.twitter.com/1hY1Ga9v2N
— www.thetathya.com (@ThetathyaC) August 30, 2022
वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग आक्रोशित हैं. प्रयागराज पुलिस का कहना है कि वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया है. संदिग्धों की जांच की जा रही है.