• 01/09/2022

नशामुक्ति अभियान में भूपेश के मंत्री का ज्ञान, दारू के ‘D’ का समझाया कांसेप्ट

नशामुक्ति अभियान में भूपेश के मंत्री का ज्ञान, दारू के ‘D’ का समझाया कांसेप्ट

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह का एक अजब-गजब बयान सामने आया है. यहां मंत्रीजी ने दारू के ‘D’ का जनता को मतलब बताया. मंत्री का यह बयान अब चर्चा का विषय बन गया है.

दरअसल, पूरा मामला प्रदेश के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले का है. जहां पुलिस विभाग बीते कुछ दिनों से नशा मुक्ति अभियान चला रहा था. यह अभियान जिले के हर ब्लॉक में चलाया गया, जिसका कल वाड्रफनगर में समापन हुआ. इसी मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने यह ज्ञान लोगों में बांटा.

समापन के कार्यक्रम में मंत्रीजी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. जो स्थानीय विधायक भी हैं, लेकिन उन्होंने नशा मुक्ति के आयोजन पर अपने भाषण से पूरे आयोजन को नशा युक्त बना दिया.

इतना ही नहीं, शिक्षा मंत्री ने इस अभियान में हरिवंश राय बच्चन की कविता का जिक्र करते कहा कि ‘मंदिर मस्जिद झगड़े कराती है और मेल कराती है मधुशाला’. मंत्री जी यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने अपनी एक मीटिंग का अनुभव भी लोगों से साझा किया.

शिक्षा मंत्री ने बताया कि वे एक बार मीटिंग के लिए मुंबई गए थे. इस दौरान वहां एक आदमी शराब के नुकसान गिना रहा था. एक इंसान शराब के फायदे गिना रहा था.

मंत्री ने कहा कि शराब सबको एक कर देती है भाई. हम लोग भी कभी-कभी इसका उपयोग कर लेते हैं. चुनाव के समय हम और बाकी लोग भी इसका उपयोग कर लेते हैं.

बता दें शिक्षा मंत्री ने वहां मौजूद लोगों को दारू के ‘डी’ का मतलब बताया कि ‘डी’ से दारू में इतना पानी मिलाओ कि उसका बढ़िया से ‘डायलूशन’ होना चाहिए और ‘डी’ से ड्यूरेशन होना चाहिए. ऐसा नहीं कि एक ही बार गटागट पी गए.