• 24/03/2024

Breaking: बीजेपी की 5वीं लिस्ट जारी, कंगना रनौत को इस सीट से मिली टिकट, ‘राम’ भी लड़ेंगे चुनाव

Breaking: बीजेपी की 5वीं लिस्ट जारी, कंगना रनौत को इस सीट से मिली टिकट, ‘राम’ भी लड़ेंगे चुनाव

Follow us on Google News

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रविवार को अपने उम्मीदवारों की पांचवी सूची का एलान कर दिया. इस सूची में 111 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं चर्चित धारावाहिक रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को मेरठ से टिकट दिया गया है.

गाजियाबाद से केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का टिकट काटकर अतुल गर्ग को टिकट दिया गया है. बीजेपी ने टिकट कटने की अटकलों के बाद भी मेनका गांधी को सुल्तानपुर से टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस से बीजेपी में आए जितिन प्रसाद को पीलीभीत से उम्मीदवार बनाया गया है और वरुण गांधी को इस बार मौका नहीं दिया है.

फिलहाल कैसरगंज सीट के लिए प्रत्याशी का एलान नहीं हुआ है. इस सीट से बृजभूषण शरण सिंह सांसद हैं. तृणमूल छोड़कर एक बार फिर बीजेपी का दामन थामने वाले अर्जुन सिंह को पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से प्रत्याशी बनाया गया है.