• 17/12/2024

गुस्से में BJP हाईकमान! इन 20 सांसदों को नोटिस जारी, भुगतना पड़ सकता है खामियाजा, जानें पूरा मामला

गुस्से में BJP हाईकमान! इन 20 सांसदों को नोटिस जारी, भुगतना पड़ सकता है खामियाजा, जानें पूरा मामला

Follow us on Google News

मंगलवार को संसद में वन नेशन, वन इलेक्शन बिल पेश किया गया। लेकिन इस दौरान बीजेपी के 20 से ज्यादा सांंसद अनुपस्थित रहे। जबकि बीजेपी ने अपने सांसदोंं को व्हीप जारी कर उपस्थित होने के लिए कहा था। बिल की वोटिंंग के दौरान ये सांसद मौजूद नहींं थे। व्हीप जारी करने के बाद भी सांसदोंं की गैर हाजिरी से बीजेपी हाईकमान नाराज है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने इन सभी सांंसदों को नोटिस भेज दिया है।

आपको बता दें केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज सदन में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए संविधान संंशोधन विधेयक पेश किया। सदन में बहस के बाद विपक्षी सांंसदों ने वोट विभाजन की माग की। पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 सदस्यों ने मतदान किया। वोटिंंग के दौरान बीजेपी के ये सांंसद नदारद रहे, नहींं तो आंकड़ा कुछ और होता।

बीजेपी एक अनुशासन वाली पार्टी मानी जाती है। ऐसे में 20 से ज्यादा सांंसदों द्वारा व्हीप के उल्लंघन से बीजेपी हाईकमान खासा नाराज है। वोटिंंग के दौरान नदारद रहे सभी सांंसदों को नोटिस जारी कर उनसे उनसे स्पष्टीकरण मांंगा गया है।