- 27/01/2023
BJP नेता ने परिवार सहित की खुदकुशी, सुसाइड से पहले फेसबुक पोस्ट में लिखा ये
मध्य प्रदेश के विदिशा से एक दिल दहला देने वाला मामले सामने आया है। यहां बीजेपी नेता संजीव मिश्रा ने अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि भगवान ऐसी बीमारी किसी के बच्चों को न दे। पूरे परिवार की सामूहिक आत्महत्या से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
विदिशा जिले के बंटी नगर में रहने वाले पूर्व पार्षद और दुर्गानगर मंडल उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा के दोनों बच्चों को ‘मस्कुलर डिस्ट्रॉफी’ नाम की बीमारी थी। उन्होंने बीमीरी का इलाज कराने की हर संभव कोशिश की लेकिन उसके बावजूद जब बच्चों के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ तो गुरुवार की शाम को भाजपा नेता ने पत्नी और दोनों बच्चों के साथ जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली।
इससे पहले उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट डाली थी। पोस्ट देखने के बाद उनके परिचितों को पता चला और वे उनके घर पहुंचे तो दरवाजा बंद था। घर का दरवाजा तोड़कर लोग अंदर दाखिल हुए तो चारों बेहोशी हालत में मिले। सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पहले दोनों बेटों 13 वर्षीय बड़ा बेटा अनमोल मिश्रा और 7 वर्षीय छोटा बेटा सार्थक फिर संजीव मिश्रा और बाद में उनकी पत्नी नीलम मिश्रा ने दम तोड़ दिया।
क्या है मस्कुलर डिस्ट्रॉफी
मस्कुलर डिस्ट्रॉफी एक तरह की अनुवांशिक बीमारी है। जिसमें मांसपेशियां कमजोर होकर सिकुड़ने लगती है और बाद में टूटने लगती है। बताया जाता है कि इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज ढूंढा नहीं जा सका है।
इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान तेरे टुकड़े होंगे 4… 3 का भारत में होगा विलय, पढ़िए बाबा रामदेव की भविष्यवाणी
इसे भी पढ़ें : बंद कोयला खदान में घुसे 4 युवकों की मौत, रात से सुबह तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, निकाले गए शव