• 07/05/2024

तीसरे फेज में शाह, मामा और महाराज की किस्मत EVM में कैद…8 बजे तक 61.45% मतदान, कहीं मौत तो कहीं झड़प

तीसरे फेज में शाह, मामा और महाराज की किस्मत EVM में कैद…8 बजे तक 61.45% मतदान, कहीं मौत तो कहीं झड़प

Follow us on Google News

देश के 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो चुका है। 1300 से ज्यादा उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत EVM में कैद हो चुकी है। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक का रखा गया था। निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक रात 8 बजे तक करीब 61.45 प्रतिशत से अधिक मतदान रिकॉर्ड किया गया। असम में सबसे अधिक 75.01 प्रतिशत वोटिंग हुई और महाराष्ट्र में सबसे कम 54.04 प्रतिशत मतदान हुआ।

दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद

तीसरे चरण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मई, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, प्रह्लाद जोशी, परषोत्तम रुपाला, नारायण राणे, श्रीपद येस्सो नाइक समेत कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।

कहीं मौत…कहीं झड़प

थर्ड फेज के चुनाव के दौरान कुछ अप्रिय घटनाएं सामने आईं । बिहार में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक पीठासीन अधिकारी और पुलिस के एक होम गार्ड की मौत हो गई। वहीं, छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक बुजुर्ग मतदाता की पोलिंग बूथ पर मौत हो गई। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वोटिंग के दौरान टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प की घटना भी सामने आई।

284 सीटों पर मतदान पूरा

तीसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग के बाद लोकसभा की 543 सीटों में से 284 पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। यानी आधी से अधिक लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया है। पहले चरण में 102 और दूसरे चरण में 88 सीटों पर मतदान हुआ था। अभी चार चरण चुनाव के बाकी हैं। 4 जून को सभी सीटों के एक साथ नतीजे आएंगे।