- 10/06/2024
suicide: बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, इस हालत में पंखे से लटकते मिला शव


हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। काजोल के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास ने सुसाइड कर लिया है। उनका शव सड़ी-गली हालत में उनके घर पर पंखे से झूलते मिला है। मालाबिका दास वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में काजोल के साथ काम कर चुकी हैं। वे कतर एयरवेज में एयर होस्टेस भी रह चुकी हैं। उनकी मौत की खबर से इंडस्ट्री में सब शॉक्ड हैं।
मालाबिका दास का लोखंडवाला में रहती थीं। पुलिस के मुताबिक आस-पास रहने वालों को उनके घर से तेज दुर्गंध आ रही थी। जिसके बाद पड़ोसियों ने ओशिवारा पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। अंदर घुसने पर पुलिस ने एक्ट्रेस के शव को सड़ी गली हालत में पंखे से लटकता पाया।
इसे भी पढ़ें: मोदी की अन्नदाताओं को बड़ी सौगात, शपथ के बाद किसानों से जुड़ी इस फाइल पर किए हस्ताक्षर
NGO ने किया अंतिम संस्कार
बताया जा रहा है कि 6 जून को उनका शव मिला था। पुलिस ने एक्ट्रेस के परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिशि की लेकिन कोई भी सामने नहीं आया और न ही उनका शव लिया। बाद में पुलिस ने लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाली एक संस्था की मदद से नूर माबालिका दास के शव का अंतिम संस्कार किया।
इसे भी पढ़ें: BJP सांसद ने कल ली शपथ, अब छोड़ना चाहते हैं केंद्रीय मंत्री पद.. आखिर ऐसा क्या हुआ?
कौन हैं नूर मालाबिका दास?
नूर माबालिका दास असम की रहने वाली हैं। 32 साल की एक्ट्रेस ने कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है। जिनमें चरमसुख, सिसकियां, तीखी चटनी, वॉकमैन, देखी अनदेखी और बैकरोड हलचल आदि शामिल है। इससे पहले वे कतर एयरवेज में एयरहोस्टेस भी रह चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें: Attack: मुख्यमंत्री के काफिले पर उग्रवादियों का हमला, अंधाधुंध गोलीबारी जारी