- 24/08/2022
BREAKING : CBI और ED की कार्रवाई, सीएम के करीबी सहित देशभर में 22 ठिकानों पर छापा
देश भर में 22 ठिकानों पर आज सीबीआई और ईडी की टीमों ने छापामार कार्रवाई की है। सीबीआई की टीमों ने बिहार में आरजेडी के 5 नेताओं के यहां रेड की है। जिन लोगों के यहां छापा मारा है उनमें राज्यसभा के 2 सांसद, पूर्व विधायक और आरजेडी के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं। सीबीआई छापे पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे बदले की कार्रवाई बताया है। इसके साथ ही ईडी की टीम ने खनन घोटाला मामले में झारखंड, रांची, दिल्ली और तमिलनाडु में 17 जगहों पर छापा मारा है। जिसमें झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के करीबी रहे प्रेम प्रकाश भी शामिल है। इनके रांची स्थित ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है।
सीबीआई की टीमें आज सुबह आरजेडी के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम, सांसद फैयाज अहमद, आरजेडी के कोषाध्यक्ष और एमएलसी सुनील सिंह के साथ ही अबु दोजाना के घर पहुंची। दोजाना आरजेडी का फाइनेंसर हैं और उनकी कंपनी जिस मॉल का कंस्ट्रक्शन कर रही है, उसे तेजस्वी यादव का बताा जा रहा है।
बिहार में फ्लोर टेस्ट के ठीक पहले पड़े सीबीआई के छापे पर आरजेडी भड़की हुई है। आरजेडी ने कहा कि फ्लोर टेस्ट के पहले यह छापे की कार्रवाई जानबूझकर और बीजेपी के इशारे पर की गई है। हम बिहारी हैं बिकाऊ नहीं हैं। उधर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बीजेपी का नाम बगैर लिए कहा कि यह बलात्कारी पार्टी है। फ्लोर टेस्ट के पहले नीचता पर उतर आई है अपने पालतू जानवर को डराने के लिए भेजा है। आपको बता दें तीन महीने पहले सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर छापा मारा था। इस दौरान कई दस्तावेज जब्त किए जाने की बात सामने आई थी। सीबीआई ने लालू के करीबी भोला यादव को गिरफ्तार किया था।
इसे भी पढ़ें : राजधानी में आज भूलकर भी इन मार्गों पर न जाएं, आवागमन रहेगा प्रतिबंधित, इन डायवर्टेड रास्तों को चुनें