• 19/04/2024

पहले मतदान फिर ससुराल: दुल्हन के जोड़े में पहुंची युवती, लोकतंत्र के पर्व में लिया हिस्सा

पहले मतदान फिर ससुराल: दुल्हन के जोड़े में पहुंची युवती, लोकतंत्र के पर्व में लिया हिस्सा

Follow us on Google News

काशीपुर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग जारी है।उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भी सुबह से ही मतदान हो रहा है।लोगों की लंबी-लंबी कतारें मतदान केंद्रों के बाहर लगी हुई हैं। हर कोई लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है।

काशीपुर से लोकतंत्र के उत्सव की ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।दुल्हन के जोड़े में पहुंची युवती ने ससुराल विदा होने से पहले मतदान किया।

 

काशीपुर के मोहल्ला क़ानूनगोयान के रहने वाले राजीव कुमार की 23 साल की बेटी दीक्षा की शादी देहरादून के रहने वाले अंशुल के साथ हुई है। बीते रोज अंशुल बारात लेकर काशीपुर पहुंचे थे।शुक्रवार 19 अप्रैल सुबह को विवाह समारोह की सभी रस्में पूरी हो गई थी, लेकिन सुबह विदाई से पहले दीक्षा अपने पति अंशुल और अन्य परिजनों के साथ मतदान केंद्र गई और वोट किया।

इस मौके पर दूल्हे अंशुल ने कहा कि कल वो काशीपुर बारात लेकर आए थे।आज बारात विदा होनी थी, लेकिन उससे पहले दीक्षा ने वोट डालने की इच्छा जताई। वोट डालने के बाद दीक्षा की विदाई हुई। दूल्हे अंशुल ने कहा कि वो भी देहरादून में जाकर सबसे पहले मतदान करेंगे। नवविवाहित की इस पहल की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।

 

वहीं, गढ़वाल लोकसभा सीट के विकासखंड कोट में भी दुल्हन ने ससुराल विदा होने से पहले वोट किया और लोकतंत्र के पर्व में लिया हिस्सा।