• 19/04/2024

बस्तर में वोटिंग के दौरान UBGL फटने से सीआरपीएफ जवान घायल, जानें कितना हुआ मतदान

बस्तर में वोटिंग के दौरान UBGL फटने से सीआरपीएफ जवान घायल, जानें कितना हुआ मतदान

Follow us on Google News

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट में शुक्रवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। इसके लिए बस्तर लाेकसभा में 1961 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक और सामान्य जिलों में सुबह 7 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

जिले के 245 मतदान केंद्रों में सुबह से लोग मतदान करने जुट रहे हैं। जिले में 225 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। दूर-दराज से लोग अपना मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं। 11 बजे तक बस्तर में 28.12 फीसदी मतदान हुआ।

जिला प्रशासन और पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस दौरान एक हादसा हो गया जिसमें सीआरपीएफ जवान घायल हो गया।

छत्तीसगढ़ चुनाव ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान UBGL फटने से घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ का एक जवान उस समय घायल हो गया। जब अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल) का एक गोला दुर्घटनावश फट गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना उसूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गलगाम गांव के पास हुई।सुरक्षाकर्मियों की एक टीम एक मतदान केंद्र से करीब 500 मीटर दूर सर्च ऑपरेशन पर लगी हुई थी इसी दौरान ये हादसा हुआ। सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन के घायल जवान का इलाज किया जा रहा है। बीजापुर जिला नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आता है जहां आम चुनाव के पहले चरण में मतदान चल रहा है।

मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह

नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखी जा रही है।जिसे की सभी पोसिंग बूथ पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ, लेकिन लोग 6 बजे से ही बड़ी संख्या में मतदान केंद्र के बाहर जमा हो गए थे। महिला और पुरुष मतदाता कतार लगाकर अपनाी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

महिला वोटर्स में वोटिंग को लेकर काफीउत्साह नजर आ रहा है।जिले की मतदाताओं में वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा रूचि देखी जा रही है।कई पोलिंग बूथों में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा देखी जा रही है।

संवेदनशील मतदान केन्द्रों में वोटिंग नहीं हुई शुरू

सुबह से जिले के सुदूर नक्सल प्रभावित इलाके में भी लोग बड़ी संख्या में मतदान करने निकल रहे हैं। हालांकि, कुछ संवेदनशील मतदान केन्द्रों में वोटिंग शुरू नहीं हुई है।