• 01/12/2022

BSF का जवान पहुंच गया पाकिस्तान, कोहरे की वजह से पहुंचा सरहद के पार, जानिए फिर क्या हुआ

BSF का जवान पहुंच गया पाकिस्तान, कोहरे की वजह से पहुंचा सरहद के पार, जानिए फिर क्या हुआ

Follow us on Google News

सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान घने कोहरे की वजह से गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान चला गया था। जवान को पाक रेंजर्स ने अपने कब्जे में ले लिया था। बीएसएफ अधिकारियों ने पाक रेंजर्स से बात की और जवान को सुरक्षित वापस देश ला लिया गया है।

बताया जा रहा है कि बीएसएफ जवान पंजाब के अबोहर सेक्टर में गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान की सरहद पर चला गया। जवान को तलाशने के लिए बीएसएफ ने 8 जवानों की टीम बनाकर सर्च ऑपरेशनन चलाया। जवानों की टीम फेंसिंग की दूसरी तरफ गई और उसकी तलाश शुरू की। जिसके बाद पता चला कि गायब जवान धुंध की वजह से गलती से पाकिस्तान के इलाके में चला गया। जिसे पाक रेंजर्स ने अपने हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद बीएसएफ और पाक रेंजर्स के अफसरों की फ्लैग मीटिंग हुई। जिसमें जवानों को वापस देने पर सहमति बन गई।