• 15/07/2024

शादी की खुशियां मातम में बदली, हाइ टेंशन तार की चपेट में आई बारातियों से भरी बस

शादी की खुशियां मातम में बदली, हाइ टेंशन तार की चपेट में आई बारातियों से भरी बस

Follow us on Google News

सरायकेला जिले में बारातियों से भरी बस के बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गये। घटना जिले के कुचई थाना क्षेत्र की है। जहां खुशियों का माहौल मातम में बदल गया।

 

जानकारी के मुताबिक रविवार की रात सरायकेला जिले के कुचई थाना क्षेत्र स्थित बारूहातु गांव से बाराती बस तमाड़ थाना क्षेत्र के चोगागुटू आ रही थी। गांव में प्रवेश करने से पहले ही बस बिजली के हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गयी। इसके बाद पूरे बस में करंट दौड़ गया। इस हादसे में बस की छत पर बैठे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गयी। वहीं पांच अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गये।

 

बस में 60 से 70 लोग सवार थे जिसमें अधिकांश लोग बस की ऊपरी छत पर बैठे हुए थे। सभी पीड़ितों को तमाड़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां घायलों का उपचार जारी है। और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है।