• 14/02/2024

छत्तीसगढ़ में व्यापारी के बच्चे का अपहरण के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में व्यापारी के बच्चे का अपहरण के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में एक व्यापारी के 8 साल के बेटे के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपहरण के बाद अपहरणकर्ता ने बच्चे की हत्या कर दी। आरोपी और कोई नहीं बल्कि पड़ोस में रहना वाला ही निकला। घटना के बाद से पूरे इलाके शोक और गुस्से की लहर है।

मामला जगदलपुर के परपा थाना क्षेत्र का है। मृतक बच्चे का नाम वेद है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को आरोपी अपने पड़ोस में रहने वाले व्यापारी के घर पहुंचा और बच्चे को घुमान के बहाने उसे ले गया। जिसके बाद उसने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी।

फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।