- 13/07/2024
उपचुनाव में INDIA गठबंधन ने मारी बाजी, BJP को बड़ा झटका; 7 राज्यों की 13 विस सीटों पर हुआ था चुनाव
सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। उपचुनाव में BJP को बड़ा झटका लगा है। इस उपचुनाव में बीजेपी को दो सीटों पर जीत मिली है। वहीं INDIA गठबंधन को 10 सीटें हासिल हुई है। जबकि एक सीट पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है। बीजेपी ने जिन दो सीटों पर जीत हासिल की है, उसमें भी जीत का अंतर बेहद कम है।
उपचुनाव में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस को 4-4 सीटों पर जीत मिली है। वहीं पंजाब की एक सीट पर आप, तमिलनाडु की एक सीट पर डीएमके और बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव जीता है।
इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर: पूर्व CM और दो सीनियर IPS पर ‘हत्या के प्रयास’ का केस दर्ज, विधायक ने लगाए गंभीर आरोप
पश्चिम बंगाल- पश्चिम बंगाल की चार सीटों रायगंज, बगदा, राणाघाट दक्षिण और मनिकतला पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने सभी सीटें जीत ली है।
हिमाचल प्रदेश- हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने देहरा और नालागढ़ विधानसभा सीट जीतने में सफल रही। देहरा सीट पर सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने चुनाव जीता।
पंजाब- पंजाब की एक सीट पर हुए उपचुनाव में सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने 37 हजार वोटों से जीत हासिल की।
इसे भी पढ़ें: रायपुर में लॉरेंस बिश्नोई और अमन सिंह गैंग का कोयला कारोबारी पर अटैक, शूटरों ने बरसाई गोलियां
उत्तराखंड- राज्य की मंगलौर और बद्रीनाथ दोनों सीटें बीजेपी हार गई। इन दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की।
तमिलनाडु- तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्ताधारी दल डीएमके ने बाजी मारते हुए जीत हासिल की।
बिहार- बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जदयू और राजद दोनों को ही झटका लगा है। यहां निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह 8 हजार वोटों से जीत दर्ज की।
मध्य प्रदेश- मध्य प्रदेश में कमलथान के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। इस सीट पर कमलनाथ की साख दांव पर लगी थी। यहां बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह 3252 वोटों से कांग्रेस के धीरन शाह को मात दी।
इसे भी पढ़ें: ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में भाजपा और कांग्रेस नेता एक साथ हुए शामिल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संभाला मोर्चा