- 13/07/2024
उपचुनाव में INDIA की बल्ले-बल्ले, NDA को लगा तगड़ा झटका, 13 में से सिर्फ 2 सीटें हासिल
देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। इनमें कांग्रेस 4, टीएमसी 4, भाजपा 2, AAP-निर्दलीय को 1-1 सीट पर जीत मिली है। इस चुनाव में इंडिया गठबंधन का कद फिर से बढ़ता हुआ नजर आया।
7 राज्यों की 13 सीटों में से बीजेपी के खाते में सिर्फ 2 सीट आई हैं। वहीं विपक्षी दलों को 10 सीटों पर जीत मिली है। बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। कुल मिलाकर माना जा सकता है कि इस उपचुनाव में NDA गठबंधन की बड़ी हार हुई है। वहीं INDIA गठबंधन के दल भले ही कुछ सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे लेकिन इसका फायदा बीजेपी को नहीं मिल पाया।
इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर: पूर्व CM और दो सीनियर IPS पर ‘हत्या के प्रयास’ का केस दर्ज, विधायक ने लगाए गंभीर आरोप
पंजाब में जालंधर पश्चिम सीट पर आप के मोहिंदर भगत जीत गए हैं। हिमाचल की देहरा सीट से कांग्रेस की कमलेश ठाकुर, नालागढ़ से कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा और हमीरपुर से भाजपा के आशीष शर्मा को जीत मिली है। पश्चिम बंगाल में सभी सीटें टीएमसी के खाते में जाती नजर आ रही हैं। यहां रायगंज में कृष्णा कल्याणी, बागदा में मधुपर्णा ठाकुर, रानाघाट दक्षिण में मुकुट मणि अधिकारी और मानिकतला में सुप्ति पांडे को जीत मिली है।
इसे भी पढ़ें: रायपुर में लॉरेंस बिश्नोई और अमन सिंह गैंग का कोयला कारोबारी पर अटैक, शूटरों ने बरसाई गोलियां
इधर, मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा सीट पर भाजपा के कमलेश प्रताप शाह की जीत हुई है। उत्तराखंड में बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला और मंगलौर सीट पर कांग्रेस के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन जीते हैं। बिहार में रुपौली सीट पर लोजपा (रामविलास) से बागी होकर चुनाव लड़े शंकर सिंह जीत गए हैं। तमिलनाडु में विक्रवंडी विधानसभा सीट पर डीएमके के अन्नियुर शिवा को जीत मिली है।
इसे भी पढ़ें: ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में भाजपा और कांग्रेस नेता एक साथ हुए शामिल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संभाला मोर्चा