- 03/11/2024
छत्तीसगढ़ में फिर धर्मांतरण पर बवाल, हिंदू संगठन ने रोकी प्रार्थना सभा..अब पुलिस कर रही पूछताछ

रायगढ़ के मिट्ठूमुड़ा इलाके में धर्मांतरण को लेकर हंगामा हो गया। एक घर में मसीही समाज ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग मौके पर पहुंच गए।
दरअसल, जूटमिल के मिट्ठूमुड़ा इलाके में रविवार को धर्मांतरण को लेकर भारी हंगामा हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने इलाके में चल रही एक प्रार्थना सभा पर आपत्ति जताते हुए धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि एक कमरे में प्रार्थना सभा चल रही थी जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने धर्मांतरण का शक जताया।
इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज 3-0 से भारत की शर्मनाक हार, 24 साल बाद भारत घर में क्लीन स्वीप
इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने वहां पहुंच कर सभा में शामिल लोगों को घेर लिया। हंगामे के दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को भीड़ से बचाते हुए थाने ले गई। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं।