• 23/01/2025

Ola और Uber को केंद्र सरकार का नोटिस, पूछा- iPhone और Android में अलग-अलग किराया क्यों?

Ola और Uber को केंद्र सरकार का नोटिस, पूछा- iPhone और Android में अलग-अलग किराया क्यों?

Follow us on Google News

कैब एग्रीगेटर Ola और Uber द्वारा Android और Apple iPhone यूजर्स को अलग-अलग किराया दिखाने के मामले को केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया है। केंद्र सरकार ने नोटिस भेज कर दोनों कंपनियों से जवाब तलब किया है। केंद्र ने अपनी नोटिस में सवाल किया है कि अलग-अलग फोन यूजर्स के लिए किराया अलग-अलग क्यों दिखाया जा रहा है? उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक्स पर लिखा, “उपभोक्ता मामलों के विभाग ने सीसीपीए के माध्यम से प्रमुख कैब चालकों ओला और उबर को नोटिस जारी कर अलग-अलग मोबाइल (आईफोन और एंड्रायड) के जरिये एक ही जगह की बुकिंग के लिए अलग-अलग भुगतान लेने पर उनसे जवाब मांगा है।”

दरअसल पिछले साल दिसंबर में एक यूजर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दो फोन की फोटो शेयर की थी। जिसमें एक ही स्थान पर जाने के लिए कैब बुक करने पर कथित तौर पर अलग-अलग किराया दिखाया गया था। यह पोस्ट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई थी। कैब प्रोवाइडर कंपनी Uber ने इन आरोपों का जवाब देते हुए इससे इंकार किया था कि फोन की वजह से अलग-अलग किराया दिखाया जाता है।