• 16/03/2023

CG: AIIMS में होगा नार्को, य़हां खुलेगा FSL कॉलेज, सभी रेंज मुख्यालयों में साइबर थाना

CG: AIIMS में होगा नार्को, य़हां खुलेगा FSL कॉलेज, सभी रेंज मुख्यालयों में साइबर थाना

Follow us on Google News

प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने विधानसभा में जानकारी दी है कि अब बड़े अपराधों में इस्तेमाल किए जाने वाले नारको टेस्ट के लिए देश के बड़े राज्यों में नंबर नहीं लगाना पड़ेगा।नारको टेस्ट के लिए छत्तीसगढ़ अब आत्म निर्भर बन गया है। राज्य सरकार ने नारको टेस्ट के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली है और रायपुर एम्स के साथ मिलकर इसके लिए जरूरी मशीनें भी मंगा ली गयी हैं ।

Also Read: IMD: CG सहित दर्जन भर से ज्यादा इन राज्यों में बारिश, ओला और आंधी तूफान की चेतावनी, किसानों के लिए सलाह, जाने आपके शहर के मौसम का हाल 

प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने विधानसभा में अनुदान मांगों पर चर्चा करते हुए जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने के लिए लगातार नयी तकनीकों का इस्तेमाल कर रही है। बढ़ते हुए साइबर अपराधों पर नकेल कसने के लिए सभी पांच रेंज मुख्यालयों में साइबर थानों की स्थापना की जा रही है। अपराधों पर लगाम लगे इसके लिए दुर्ग में फारेंसिंक साइंस लेबोरेट्री कालेज की स्थापना भी की जाएगी।

वर्तमान में प्रदेश के 11 जिलों में डायल 112 की सुविधा थी जिसमें अब 17 अन्य जिलों को भी शामिल कर लिया गया है। इस तरह से अब डायल 112 की सुविधा 28 जिलों में होगी।

Also Read: LIC की ये पॉलिसी है जबरदस्त.. हर रोज की ये छोटी सी बचत और मिलेंगे 50 लाख से ज्यादा