• 16/03/2023

Weather: CG में मौसम ने ली करवट, कई जिलों में बारिश, गर्मी से मिली राहत, जाने कब तक रहेगा ऐसे ही मौसम का मिजाज

Weather: CG में मौसम ने ली करवट, कई जिलों में बारिश, गर्मी से मिली राहत, जाने कब तक रहेगा ऐसे ही मौसम का मिजाज

Follow us on Google News

Weather update: छत्तीसगढ़ में मौसम के बदले मिजाज के बाद भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। बुधवार रात से प्रदेश के कई जिलों में रुक रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में हल्की बारिश के साथ ही कुछ इलाकों में आंधी-तूफान और ओले भी गिर सकते हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश में आने वाले चार दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।

Also Read: IMD: CG सहित दर्जन भर से ज्यादा इन राज्यों में बारिश, ओला और आंधी तूफान की चेतावनी, किसानों के लिए सलाह, जाने आपके शहर के मौसम का हाल 

बंगाल की खाड़ी से आ रही नमीयुक्त हवा व ईरान में सक्रिय मौसमी सिस्टम पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गर्मी के महीने मार्च में ही मौसम का मिजाज बदल गया है। मध्य स्तर पर पश्चिमी द्रोणिका का प्रभाव 16 से 20 मार्च तक रहने की संभावना है।

Also Read:दो जजों पर जानलेवा हमला, मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या का प्रयास

आज सुबह से ही अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं। राजधानी रायपुर, दुर्ग सहित कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। कई जिलों में बुधवार रात को भी हल्की बौछार हुई। मौसम विभाग के मुताबिक 20 मार्च तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी औऱ लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

Also Read: सोनू सूद को ऑफर हुआ डिप्टी CM और दो बार राज्यसभा सांसद का पद, तो क्या राजनीति ज्वाइन करने वाले हैं एक्टर?