• 28/02/2024

CGPSC Scam: सोनवानी सहित अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ एफआईआर

CGPSC Scam: सोनवानी सहित अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ एफआईआर

छत्तीसगढ़ पीएससी के पूर्व चेयरमैन तामन सिंह सोनवानी की मुश्किलें बढ़ सकती है। छत्तीसगढ़ पीएससी की परीक्षा में गड़बड़ी, भारष्टाचार के आरोप में तत्कालीन अध्यक्ष तामण सिंग सोनवानी, सचिव, परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ बालोद जिले के अरजुंदा थाने में एफआईआर हुई है। माना जा रहा है कि पुलिस जल्दी ही सोनवानी समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है।

आपको बता दें इससे पहले एसीबी ने भी सोनवानी समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर चुकी है। पीएससी की परीक्षा में हुई गड़बड़ी और भ्रष्टाचार को लेकर सूबे की साय सरकार ने सीबीआई जांच का आदेश दे दिया है।