• 05/11/2023

BJP vs Congress घोषणा पत्र, जनता जाएगी किसकी तरफ? जानें किसने किए क्या वादे

BJP vs Congress घोषणा पत्र, जनता जाएगी किसकी तरफ? जानें किसने किए क्या वादे

Follow us on Google News

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने जहां अपने घोषणा पत्र का नाम ‘मोदी की गारंटी’ दिया है। वहीं कांग्रेस ने रविवार को जारी अपने घोषणा पत्र का नाम ‘भरोसे का घोषणापत्र’ दिया है। बीजेपी के घोषणा पत्र जारी करने के बाद कांग्रेस ने धान खरीदी समर्थन मूल्य सहित अपनी कई गारंटियों पर बदलाव किया है। आईए दोनों पार्टियों के घोषणा पत्र में क्या-क्या प्रमुख वादे किए गए हैं उस पर नजर डालते हैं।

क्रमांक बीजेपी के वादे (मोदी की गारंटी) कांग्रेस के वादे (भरोसे का घोषणा पत्र)
1धान खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्‍य परधान खरीदी पर 3200 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्‍य पर
221 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेंगे20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेंगे
3गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर 500 रुपये में गैस सिलेंडर पर 500 रुपये सब्सिडी सभी आय वर्ग की महिला
4 सरकारी स्कूल-कॉलेज KG से PG शिक्षा मुफ्त1 लाख पदों पर सरकारी नौकरी में भर्ती
5भूमिहीनों को 10 हजार सलानाभूमिहीनों को 10 हजार सलाना
6महिला स्व सहायता समूह का कर्ज माफमहिलाओँ को 12 हजार सलाना (महतारी वंदन योजना)
7युवाओं को 50% सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋणउद्योग के लिए ऋण में 50% सब्सिडी
8बीपीएल बालिकाओं के जन्म पर 1.50 लाख रुपये मिलेंगेदुर्घटना में मुफ्त इलाज
9चरण पादुका योजना फिर शुरु होगीअंत्येष्टि के लिए शहरी निकाय क्षेत्र में लकड़ी फ्री
10हर संभाग में एम्स,आईआईटी की तरह खुलेंगे सिम्स और सीआईटीजाति जनगणना कराएंगे
11500 नए पीएम जनऔषधि केन्द्र, सस्ती दवाइयों के लिएपरिवहऩ व्यवसाय के मोटरयान कर्ज माफ होंगे
12तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपये प्रति मानक बोरा, बोनस 4500तेंदूपत्ता संग्राहकों को 6000 रुपये प्रति मानक बोरा, 4000 बोनस
13स्टेट कैपिटल रीजन: 6 लाख रोजगार के अवसरवनोपज की MSP पर मिलेंगे 10 रुपये अतिरिक्त
14पीएससी घोटाले की जांचसभी सरकारी स्कूल स्वामी आत्मानंद स्कूल बनेंगे
15 UPSC की तर्ज पर CGPSC की परीक्षातिवरा की समर्थन मूल्य पर खऱीदी