• 27/02/2024

NMDC प्लांट में बड़ा हादसा, चट्टान धंसकने से कई मजदूर दबे, 2 के शव बरामद

NMDC प्लांट में बड़ा हादसा, चट्टान धंसकने से कई मजदूर दबे, 2 के शव बरामद

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल स्थित एनएमडीसी के एसपी-3 में बड़ा हादसा हुआ है। यहां लौह अयस्क की चट्टानें धंसकने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं कई मजदूर अब भी लापता हैं।

जानकारी के मुताबिक यहां नया बन रहा एसपी-3 प्लांट में मजदूर काम कर रहे थे। उसी दौरान लौह अयस्क की चट्टानें धसक गई। घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद राहत एवं बचाव का कार्य शुरु हुआ।

इसे भी पढ़ें: आप ने 5 लोकसभा सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार, दिल्ली में 4 और हरियाणा की 1 सीट पर इऩ्हें दी टिकट 

मलबे के नीचे से दो मजदूरों के शवों को बाहर निकाला गया है। वहीं बाकी के लापता मजदूरों की तलाश जारी है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

इसे भी पढ़ें: ‘पंचायत 2’ एक्ट्रेस की सड़क हादसे में मौत, 4 भोजपुरी स्टार सहित 9 की गई जान