• 14/06/2024

बलौदाबाजार हिंसा मामले को विधिक सेवा प्राधिकरण ने लिया संज्ञान, पीड़ितों को क्षतिपूर्ति दिए जाने का दिया निर्देश

बलौदाबाजार हिंसा मामले को विधिक सेवा प्राधिकरण ने लिया संज्ञान, पीड़ितों को क्षतिपूर्ति दिए जाने का दिया निर्देश

Follow us on Google News

बलौदा बाजार हिंसा के मामले में छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा ने संज्ञान लिया है। विधिक सेवा प्राधिकरण ने मामले में पीड़ितों को क्षतिपूर्ति औरे राहत प्रदान किए जाने का निर्देश जारी किया है।

जैतखाम तोड़े जाने के विरोध में सतनामी समाज ने उग्र हिंसक प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों ने बलौदाबाजार कलेक्टर और एसपी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी थी। इसके अलावा बाहर खड़ी आम जनता और कर्मचारियों की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया था। इस आगजनी में कार्यालय के समस्त दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए थे।

इसे भी पढ़ें: सट्टे पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, इतना कैश मिला की रातभर गिनती रही टीम, 9 गिरफ्तार 

मामले में छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (State Legal Services Authority) के कार्यकारी अध्यक्ष गौतम भादुड़ी ने पीड़ितों को क्षतिपूर्ति और राहत प्रदान किए जाने का निर्देश दिया है।

इसे भी पढ़ें: Breaking: अनवर ढेबर को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, शराब घोटाले में मिली जमानत 

ये है पूरा मामला

आपको बता दें गिरौधपुरी के अमर गुफा में कुछ असमाजिक तत्वों ने जैतखांभ में तोड़फोड़ की थी। इस मामले में पुलिस कार्रवाई से सतनामी समाज ने असंतोष जताया था। मामले में सरकार ने न्यायिक जांच की घोषणा कर दी थी।

जांच की घोषणा के कुछ घंटे बाद ही सतनामी समाज ने सोमवार 10 जून को रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया था। उनके प्रदर्शन ने हिंसक रुप ले लिया था। प्रदर्शन के दौरान सतनामी समाज के लोगों ने एसपी-कलेक्टर कार्यालय में तोड़फोड़ करने के साथ ही आग लगा दी थी। पूरा दफ्तर और उसमें रखे तमाम दस्तावेज इस आगजनी की घटना में जलकर खाक हो गए।

वहीं प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर-एसपी दफ्तर के बाहर खड़ी सैकड़ों गाड़ियों पर गुस्सा निकालते हुए इन्हें फूंक दिया था। इस आगजनी में सैकड़ों गाड़ियां जलकर खाक हो गई थी।

इसे भी पढ़े: ‘कुंवारी बेगम’ गिरफ्तार, नवजात बच्चों से रेप करने के बताती थी तरीके, Video वायरल