- 27/04/2024
दिल दहला देना वाला हादसा, बस और ट्रक की आपस में रगड़, एक बाराती का सिर और दो का हाथ कटकर हुआ अलग, मातम में बदली शादी की खुशियां


छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहां एक परिवार की शादी की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गई। जब बाराती बस और ट्रक आपस में रगड़ा गए। इस हादसे में एक बाराती का सिर धड़ से अलग हो गया। वहीं एक युवक और युवती का हाथ कटकर अलग हो गया। घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के सुखरापारा की है।
जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ के एक युवक की शादी थी। उसकी बारात बलरामपुर गई थी। जिस बस से बाराती गए थे उसी से वे रात में वापस लौट रहे थे। जब बस पत्थलगांव थाना क्षेत्र के सुखरापारा पहुंची, उसी दौरान सामने से तेज रफ्तार एक ट्रक आ रहा था। ट्रक बस को एक साइड से रगड़ते हुए निकली। इस घटना में खिड़की की साइड बस में बैठे हुए संजय तिवारी का सिर धड़ से अलग हो गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं अश्विनी तिवारी नाम के एक युवक और माधुरी यादव नाम की एक युवती का दायां हाथ कटकर अलग हो गया। रात का समय होने की वजह से सभी बाराती नींद में थे और हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को भी संभलने का जरा भी मौका नहीं मिला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए पत्थलगांव के सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहीं हाथ कटने की वजह से दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें बाहर इलाज के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है। हादसा की यह पूरी घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरु कर दी है।