- 15/10/2023
CG में पुलिस अफसर तस्करी करते गिरफ्तार, साथियों के साथ भेजा गया जेल
छत्तीसगढ़ में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करी के आरोप में पुलिस विभाग में पदस्थ ASI सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सागौन लकड़ी के चिरान की तस्करी करते पकड़े गए।
बताया जा रहा है कि वन विभाग को लंबे समय से तस्करी की सूचना मिल रही थी। मुखबीर की पुख्ता सूचना के बाद दंतेवाड़ा फॉरेस्ट रेंज के बारसूर और नारायणपुर सेक्सन के अंतर्गत सातधार के हितालकुडुम गांव में वन विभाग के अमले ने दबिश दी। सागौन को सड़क निर्माण में लगे टिप्पर में भरकर ले जाया जा रहा था। वन विभाग ने आरोपियों के पास से सागौन की लकड़ी जब्त कर ली है। जिसकी कीमत 1.80 लाख रुपए बताई जा रही है।
सागौन तस्करी में नारायणपुर जिले के कडियामेटा में तैनात पुलिस विभाग का एएसआई सोभी राम नेताम को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस में होने का फायदा उठाकर नेताम सागौन की तस्करी किया करता था। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।