- 01/06/2024
जोर का झटका: छत्तीसगढ़ में बिजली हुई महंगी, जानें प्रति यूनिट कितनी बढ़ाई गई दर
लोकसभा चुनाव 2024 के समाप्त होते ही छत्तीसगढ़ की जनता को जोर का झटका लगा है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरें बढ़ा दी हैं। बिजली की दरों में 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की की गई है। आयोग ने 20.45 फीसदी के बजाय 8.35 फीसदी की वृद्धि किए जाने की घोषणा की है।
दरअसल राज्य विद्युत वितरण कंपनी को 4420 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। जिसकी वजह से 20.45 फीसदी की वृद्धि प्रस्तावित थी। लेकिन राज्य सरकार ने घाटा कम करने के लिए विद्युत वितरण कंपनी को 1000 करोड़ का अनुदान दिया था। जिसके बाद आयोग ने बिजली की दर में 20.45 प्रतिशत की बजाय सभी श्रेणी में 8.35 फीसदी की वृद्धि की।