• 01/06/2024

केजरीवाल को कल तिहाड़ में करना होगा सरेंडर, कोर्ट से नहीं मिली राहत

केजरीवाल को कल तिहाड़ में करना होगा सरेंडर, कोर्ट से नहीं मिली राहत

Follow us on Google News

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। हालांकि कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका पर अभी फैसला नहीं सुनाया है। इस पर कोर्ट का फैसला 5 जून को आएगा। अब केजरीवाल को 2 जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर करना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत दी थी। इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हें 2 जून को आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था।

इससे पहले केजरीवाल ने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए और मेडिकल टेस्ट कराने के लिए कोर्ट से 7 दिन की अंतरिम जमानत मांगी थी। ईडी ने इसका विरोध किया था। ई़डी ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहा कि केजरीवाल ने तथ्यों को छिपाया और अपने स्वास्थ्य सहित कई मुद्दों पर गलत बयान दिया है। वहीं  केजरीवाल के वकील ने जवाब में कहा कि केजरीवाल बीमार हैं और उन्हें इलाज की जरुरत है।

किसने क्या दलील दी?

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट के सामने कहा कि केजरीवाल मेडिकल टेस्ट कराने की बजाय लगातार रैलियां पर रैलियां कर रहे थे। केजरीवाल का दावा गलत है कि उनका 7 किलो वजन कम हुआ है, बल्कि उनका 1 किलो वजन बढ़ गया है।

केजरीवाल की ओर से पैरवी कर रहे वकील हरिहरन ने कहा कि ईडी यह सुझाव देना चाह रही है कि जो व्यक्ति बीमार है, जिसकी मेडिकल कंडीशन खराब है उसे कोई उपचार नहीं मिलेगा? यह तो अनुच्छेद 21 के तहत मेरा अधिकार है।