- 29/07/2022
CJI के साथ कई राज्यों के चीफ जस्टिस 31 को रायपुर में
द तथ्य डेस्क। राजधानी रायपुर में संचालित हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने भारत के मुख्य न्यायधीश (CJI) एनवी रमना सहित दर्जन भर राज्यों के मुख्य न्यायधीश (Chief Justice) रविवार को रायपुर आने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें : ट्रेन से हो रही थी बच्चों की तस्करी, आरपीएफ ने दबिश देकर नाबालिगों को छुड़ाया
भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI ) एनवी रमना को राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है, इसके चलते शहर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त की जा रही है। इसके अलावा देश के कई राज्यों के मुख्य न्यायधीश (Chief Justice) भी राजधानी आ रहे हैं। जिला और पुलिस प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। मंत्रालय और पुलिस सूत्रों की माने तो (CJI ) एनवी रमना सुबह 6 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेंगे। वे नियमित विमान सेवा से रायपुर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में फिर भूकंप के झटके, बार-बार धरती डोलना आखिर क्या संकेत दे रहा ?
(CJI ) एनवी रमना सुबह 8.20 बजे रायपुर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वे सीधे स्टेट गेस्ट हाउस जाएंगे। यहां से वे दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद दोपहर 12.25 बजे विशाखापट्टनम के लिए रवाना हो जाएंगें, बताया जाता है कि वे विशाखापट्टनम में भी किसी कार्यक्रम में शामिल होंगें।
विभिन्न राज्य से आने वाले चीफ जस्टिस (Chief Justice) में प्रशांत मिश्रा आंध्रप्रदेश छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले हैं। कई राज्यों के चीफ जस्टिसों के राजधानी आगमन को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। बैठकों का दौर शुरू हो गया है और चीफ जस्टिसों के आने, रूकने की व्यवस्था बेहतर की जा रही है।
इसे भी पढ़ें : सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने से 1 नवजात की मौत, 2 गंभीर