- 08/11/2022
ED को CM भूपेश ने लिखा पत्र, उठाई नान घोटाले की जांच की मांग, कहा- 15 दिन में नहीं की जांच तो जाएंगे कोर्ट

छत्तीसगढ़ में नागरिक आपूर्ति निगम (नान) में हुए घोटाले का मामला एक बार फिर गरमा गया है। सीएम भूपेश बघेल ने ED को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर ED ने 15 दिन के भीतर मामले की जांच शुरु नहीं की तो न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल का हो उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। मैंने ED को आज पत्र लिखा है कि, नान घोटाले में सीएम मैडम, सीएम सर सबके नाम आए हुए हैं। ED के पास पहले से ही जांच चल रही है। इसमें भ्रष्टाचार के स्पष्ट सबूत हैं। उस समय एसीबी के जांच अधिकारी ने मीडिया के सामने आकर कहा था कि पैसा उस डोमेन में गया है जहां हम जा नहीं सकते, जांच नहीं कर सकते। बहुत सारे मीडिया हाउस के पास उसकी क्लिपिंग होगी। ED को मैंने पत्र लिखा है आप जांच कराएं।”
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, अगर इस पत्र के 15 दिन बाद भी प्रवर्तन निदेशालय-ED ने जांच शुरू नहीं की तो न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी।
सीएम भूपेश के पत्र पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आखिर कब तक मुद्दों से पलट कर गुलाटी मारते रहोगे। जब भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही हो तब तो ED की विश्वसनीयता पर प्रश्न उठाने लगते हो। आज उसी ED को पत्र लिखकर नान-चिटफंड की जांच का आग्रह कर रहे हो। कभी तो अपनी कथनी-करनी स्पष्ट रखिए। सत्य से इतना भय क्यों है?”