- 30/08/2022
BREAKING NEWS: यूपी सरकार के मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है कारण…


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मंगलवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. चौधरी योगी मंत्रिमंडल में पंचायती राज्यमंत्री थे. वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद इस्तीफा दे दिया.
बता दें कि 29 अगस्त, सोमवार को भूपेंद्र चौधरी प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे. जहां नए प्रदेश अध्यक्ष के ताजपोशी के लिए बीजेपी ने बड़ा आयोजन किया था. इस दौरान कार्यक्रम में सीएम योगी समेत दोनों डिप्टी सीएम व कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. वहीं चौधरी के स्वागत के लिए मेरठ समेत पश्चिम क्षेत्र से बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे थे.
गौरतलब है कि यूपी की योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह चौधरी को नया प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. माना जा रहा है कि 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भूपेंद्र सिंह चौधरी को यह जिम्मेदारी दी गई है. क्योंकि उनके पास संगठन का लंबा अनुभव है. वहीं, वेस्टर्न उत्तर प्रदेश में उनका नाम बड़े जाट नेताओं में आता है.