• 05/08/2024

डेथ चेंबर बन गए हैं कोचिंग सेंटर, बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे, छात्रों की मौत पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस

डेथ चेंबर बन गए हैं कोचिंग सेंटर, बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे, छात्रों की मौत पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस

Follow us on Google News

दिल्ली कोचिंग सेंटर में हाल ही में हुए हादसे के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। कोर्ट ने कोचिंग सेंटरों को डेथ चेंबर बताया है। कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। सुनवाई के दौरान शीर्ष न्यायालय ने कहा, “कोचिंग सेंटर छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।” इसके साथ ही फायर सेफ्टी रुल्स के पालन से जुड़े हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए कोचिंग सेंटर फेडरेशन के ऊपर शीर्ष कोर्ट ने 1 लाख का जुर्माना भी लगाया है।

सर्वोच्च न्यायालय ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं किया जा सकता है तो उन्हें ऑनलाइन ही चलाना बेहतर होगा। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई घटना आंखें खोलने वाली है।

कोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी करते हुए पूछा कि कोचिंग सेंटरों में सेफ्टी के क्या मानदंड निर्धारित किए गए हैं। अगर ऐसा किया गया तो उसका पालन करवाने के  लिए किस तरह का प्रभावी तंत्र पेश किया गया है।

UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों की हुई थी मौत

आपको बता दें दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राउज कोचिंग सेंटर में 27 जुलाई को बेसमेंट में पानी भर गया था। जिसकी वजह से 3 छात्रों की मौत हो गई। घटना के बाद बेसमेंट को सील कर दिया गया है।