• 29/11/2022

गुजरात चुनाव में कांग्रेस ने फिर किया ‘सेल्फ गोल’, मोदी पर बयान देकर फंसी पार्टी, चुकानी पड़ सकती है बड़ी कीमत

गुजरात चुनाव में कांग्रेस ने फिर किया ‘सेल्फ गोल’, मोदी पर बयान देकर फंसी पार्टी, चुकानी पड़ सकती है बड़ी कीमत

Follow us on Google News

गुजरात चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र औऱ अमित शाह पार्टी के पक्ष में धुआंधार प्रचार करते हुए जनसभाएं ले रहे हैं। आम आदमी पार्टी की मौजूदगी ने इस चुनाव को औऱ भी रोचक बना दिया है। कांग्रेस भी अब चुनावी मैदान में नजर आने लगी है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक ऐसा बयान दे दिया है, जो कि पार्टी के लिए सेल्फ गोल साबित हो सकता है और गुजरात चुनाव में उसे एक बार फिर पार्टी को उसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

दरअसल अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रावण कह दिया है। उन्होंने कहा क्या रावण की तरह मोदी के 100 मुख हैं ? मुझे समझ नहीं आता। खड़गे ने कहा, ‘प्रधानमंत्री बोलते हैं कि कहीं और मत देखो। मोदी को देखकर वोट दो। कितनी बार तुम्हारी सूरत देखें? हमने कॉरपोरेशन चुनाव में तुम्हारी सूरत देखी। एमएलए चुनाव में, एमपी इलेक्शन में सूरत देखी। हर जगह पर, क्या रावण की तरह आपके 100 मुख हैं। मुझे समझ नहीं आता।’

कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता शाहजात पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस वही कर रही है जिसमें वे पारंगत हैं। वो फिर से एक व्यक्ति को गाली दे रही है। कांग्रेस अब पीएम पद का भी असम्मान करना शुरु कर दिया है।

आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी औऱ बीजेपी ऐसे बयानों को हथियार बनाने में पारंगत हैं। इसके पहले कांग्रेस द्वारा चायवाला, नीच आदमी जैसे बयान को हथियार बनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव का पूरा रुख ही बदल दिया था। अब एक बार फिर पीएम को रावण बताने का बयान कहीं कांग्रेस के लिए अपनी पोस्ट पर गोल मारना जैसा साबित न हो।

इसे भी पढ़ें : पोर्न मूवी, दरिंदगी और हत्या, बच्ची की फांसी के फंदे पर झूलती लाश, ऐसे उठा वारदात के रहस्य से पर्दा