• 18/10/2023

DA News: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA का होगा ऐलान, छप्पर फाड़ बढ़ेगी सैलरी, जानें कैलकुलेशन

DA News: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA का होगा ऐलान, छप्पर फाड़ बढ़ेगी सैलरी, जानें कैलकुलेशन

Follow us on Google News

केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 1 जुलाई 2023 से लागू होने वाले महंगाई भत्ते का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। आज यह तय हो जाएगा कि केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोत्तरी होगी। मोदी कैबिनेट की आज होने वाली बैठक में इसे लेकर सरकार निर्णय कर सकती है।

ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) इंडेक्स पर नजर डालें तो इस से पता चलता है कि महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा होगा। हालांकि ये कैबिनेट की मंजूरी पर ही निर्भर करता है।

महंगाई भत्ता AICPI के मंथली नंबर्स के आधार पर तय होता है। जुलाई 2023 से लागू होने वाले महंगाई भत्ते का नंबर जनवरी से जून में आए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) इंडेक्स से तय होगा। 6 महीने के नंबर्स पर नजर डालें तो ये तय है कि महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा होना तय है। हालांकि इस पर सरकार का फैसला ही अंतिम होता है।

DA ऐसे होगा कैलकुलेट

एक्सपर्ट के मुताबिक जुलाई 2023 में महंगाई भत्ता 4 फीसदी ही बढ़ेगा। प्राइस इंडेक्स रेश्यो में जो मूवमेंट दिखा है, उससे DA स्कोर 46 फीसदी के पार निकल गया है। जून में इंडेक्स का नंबर 136.4 प्वाइंट था। इस आधार पर कैलकुलेशन देखें तो DA Score 46.24 पहुंच गया है। इसका मतलब ये है कि DA में कुल 4% की बढ़ोतरी दिखाई देगी। क्योंकि DA राउंड फिगर में दिया जाता है और ये 0.51 से कम होगा तो इसे 46 फीसदी ही माना जाएगा।

DA में बढ़ोत्तरी ऐसे होगी कैलकुलेट

दिसंबर 2023 में इंडेक्स का नंबर 132.3 प्वाइंट था, जिससे डीए का कुल स्कोर 42.37 फीसदी पर था। इसके बाद जनवरी में इंडेक्स 132.8 पर पहुंचा और DA स्कोर बढ़कर 43.08 पर आ गया। हर महीने इसी तरह स्कोर तय होता है।

MonthAICPI IndexDA % increase
Jan-2023132.843.08
Feb-2023132.743.79
Mar-2023133.344.46
Apr-2023134.245.06
May-2023134.745.58
Jun-2023136.446.24

कन्फर्म है 46% DA Hike

ऊपर दी गई कैलकुलेशन को देखें तो 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत एक बार फिर 4 फीसदी का इजाफा होना तय है। जिसके बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते को 1 जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा। जुलाई से लेकर जब तक इसका ऐलान नहीं होता तब तक का एरियर (DA Arrears) केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा।

सैलरी में इजाफा?

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (46%) 8280 रुपए/महीने
3. अब तक महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/महीने
4. महंगाई भत्ता कितना बढ़ा 8280-7560= 720 रुपए/महीने
5. सैलरी में सालाना इजाफा 720X12= 8640 रुपए

अधिकतम बेसिक सैलरी पर देखें कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (46%) 26,174 रुपए/महीने
3. अब तक महंगाई भत्ता (42%) 23,898 रुपए/महीने
4. महंगाई भत्ता कितना बढ़ा 26,174-23,898= 2276 रुपए/महीने
5. सैलरी में सालाना इजाफा 2276X12= 27312 रुपए

यह अनुमान के आधार पर है। इसमें HRA जैसे अलाउंस नहीं जुड़े हैं, ये जुड़ने के बाद ही फाइनल सैलरी बन पाएगी।