• 04/04/2024

कांग्रेस और विपक्ष का PM मोदी पर विवादित बोल, चुनाव में BJP का बना हथियार; और दे दी मात, जानें कब-कब किसने क्या कहा 

कांग्रेस और विपक्ष का PM मोदी पर विवादित बोल, चुनाव में BJP का बना हथियार; और दे दी मात, जानें कब-कब किसने क्या कहा 

Follow us on Google News

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के बयान पर छत्तीसगढ़ की सियासी फिजा गरमा गई है। महंत ने 2 अप्रैल 2024 को भूपेश बघेल के नामांकन के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी। महंत ने कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ लाठी पकड़ने वाला आदमी चाहिए, मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए हमें ऐसा आदमी चाहिए जो मोदी को भारत से चीन भेज दे और ये आदमी भूपेश बघेल हैं। अब बीजेपी ने महंत के बयान पर कैंपेन चलाया है, ‘पहली लाठी मुझे मारो।’ महंत के विवादित बोल को हथियार बना कर बीजेपी एक बार फिर ‘2024 की महाभारत’ जीतने की तैयारी कर रही है।

यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस या विपक्ष के बयान को बीजेपी ने अपना हथियार बनाया हो। इससे पहले जब-जब कांग्रेस या विपक्ष के किसी नेता ने PM मोदी पर किसी तरह की विवादित टिप्पणी की। मोदी ने उस टिप्पणी को ही चुनावी जंग में अपना हथियार बना लिया और विरोधियों को धूल चटा दिया। आइए बताते हैं कब-कब विपक्ष के नेताओं ने मोदी पर टिप्पणी कर सेल्फ गोल कर चुनाव में खुद का नुकसान कराया।

जानें कब-कब बीजेपी ने विपक्ष की टिप्पणियों को बनाया हथियार

मोदी का परिवार

इससे पहले इसी साल कांग्रेस के सहयोगी दल राजद के  सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मोदी के परिवार को लेकर टिप्पणी की थी। जिसके बाद बीजेपी ने इस अपना अस्त्र बनाते हुए ‘मोदी का परिवार’ कैंपेन चलाया है। जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट का बायो चेंज कर ‘मोदी का परिवार’ कर लिया।

लालू ने कहा, “क्या है यह मोदी? वो हिंदू नहीं है. पहले यह बताएं कि अपने परिवार में कोई संतान क्यों नहीं है. लालू का कहना था कि अगर नरेंद्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं।”

लालू के इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले ही दिन तेलंगाना की रैली में पलटवार किया। पीएम मोदी ने जनता से नारे लगवाए- ‘मैं हूं मोदी का परिवार’।

चायवाला PM नहीं बनेगा

आपको बता दें बीजेपी और खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव में ऐसे बयानों को बखूबी भुनाते हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी पर टिप्पणी की थी। अय्यर ने ‘चाय वाला’ बोलकर पीएम मोदी का मजाक उड़ाया था। अय्यर ने कांग्रेस के अधिवेशन में कहा था कि जब नरेन्द्र मोदी चुनाव हार जाएं तो वो हमारे पास आएं हम उन्हें 24 अकबर रोड में कैंटीन का ठेका दे देंगे। उस दौरान बीजेपी ने मणिशंकर अय्यर के इस बयान को हथियार बना लिया और चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ा था।

चौकीदार चोर है

साल 2019 में राहुल गांधी लड़ाकू विमान राफेल के सौदे को लेकर पीएम मोदी पर घोटाले का आरोप लगाया था और ‘चौकीदार चोर है’ का नारा दिया था। जिसके जवाब में बीजेपी ने ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन चलाया। नतीजा ये था कि ठेले-टपरी से लेकर चौक चौराहों और सोशल मीडिया में ‘मैं भी चौकीदार’ छाया रहा। बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि जो पार्टी (कांग्रेस) 70 साल तक मलाई खाती रही, वो आज एक गरीब चौकीदार को चोर बता रही है। इस बयान का खामियाजा कांग्रेस को चुनाव में बुरी तरह हार के रुप में भोगना पड़ा।

नीच इंसान

साल 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘नीच इंसान’ कहा था। अय्यर के इस बयान पर काफी विवाद हुआ। पार्टी ने इस बयान से किनारा करते हुए निलंबित कर दिया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में अय्यर के इस बयान का जमकर इस्तेमाल किया और कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था।