- 19/10/2022
कांग्रेस को 24 साल बाद आज मिलेगा गैर-गांधी अध्यक्ष, AICC मुख्यालय में 10 बजे शुरू होगी मतगणना
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव कल मंगलवार संपन्न हो गया है. वोटों की गिनती दिल्ली में AICC मुख्यालय में सुबह 10 बजे शुरू होगी.
कांग्रेस पार्टी को आज 24 साल में अपना पहला गैर-गांधी अध्यक्ष मिलेगा. पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर आमने-सामने हैं.
पार्टी गठन के 137 साल के इतिहास में ऐसा छठी बार है और साल 1998 के बाद पहली बार अध्यक्ष चुनने के लिए वोट डाले गए. राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए 9 हजार 900 में से 9 हजार 500 डेलीगेट्स ने मतदान किया. यानि कुल 96% मतदान हुआ.
मतदानों की गिनती 19 अक्टूबर यानि आज AICC मुख्यालय में होगी. काउंटिंग से पहले सभी मतपत्रों को मिलाया जायेगा, ताकि किसी को पता न चल सके कि किस उम्मीदवार को किस राज्य विशेष से कितने वोट मिले.