• 28/09/2022

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बने सऊदी अरब के प्रधानमंत्री, किंग ने छोटे बेटे को बनाया रक्षा मंत्री

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बने सऊदी अरब के प्रधानमंत्री, किंग ने छोटे बेटे को बनाया रक्षा मंत्री

Follow us on Google News

सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद ने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को देश के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया और अपने दूसरे बेटे प्रिंस खालिद को रक्षा मंत्री घोषित किया है.

इस बीच किंग ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर कैबिनेट में फेरबदल का आदेश दिया, जिसमें सऊदी राजकुमार खालिद बिन सलमान को रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया.

जिन मंत्रालयों के प्रमुखों को अपरिवर्तित रखा गया उनमें ऊर्जा मंत्री, विदेश मामलों के मंत्री, निवेश मंत्री, आंतरिक मंत्री और वित्त मंत्री शामिल हैं.

क्राउन प्रिंस ने अपने एक बयान में कहा कि सऊदी अरब ने सैन्य उद्योगों में अपनी आत्मनिर्भरता को 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया है. वहीं देश के नव नियुक्त रक्षा मंत्री के नेतृत्व में इसे 50 प्रतिशत तक पहुंचने की योजना है.

बता दें कि शाही फरमान के अनुसार किंग सलमान अभी भी कैबिनेट की बैठकों की अध्यक्षता करते रहेंगे. सऊदी के किंग 86 वर्षीय सलमान बिन अब्दुलअजीज ने क्राउन प्रिंस के तौर पर करीब ढाई सालों तक काम किया. जिसके बाद वो साल 2015 में देश के शासक बने थे.