• 14/02/2023

CG में एक अधिकारी की फांसी के फंदे पर झूलती मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

CG में एक अधिकारी की फांसी के फंदे पर झूलती मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

गरियाबंद में आरईएस विभाग में पदस्थ एक अधिकारी की उसके सरकारी आवास में फांसी के फंदे पर लटकती लाश मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।

मृतक अधिकारी का नाम राघवेन्द्र बहादुर सिंह है। मृतक फिंगेश्वर जनपद पंचायत के आरईएस विभाग में एसडीओ के पद पर पदस्थ था। जो कि भिलाई के रहने वाले हैं और पिछले कुछ महीने से फिंगेश्वर में पदस्थ थे।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा गया। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामला की जांच कर रही है।