- 16/06/2024
आगरा में डायमंड कारोबारी की कार से एक करोड़ के हीरे चोरी, खिड़की से बैग उड़ा ले गए बदमाश


ताजनगरी में मदिया कटरा चौराहा पर हीरा कारोबारी की कार से बदमाश बैग उड़ा ले गए। हीरे नगदी की बैग कार की पिछली सीट पर थी. हीरा कारोबारी कार खड़ी करके डेयरी से दही लेने गया था। जब हीरा कारोबारी आया तो कार से बैग गायब देखकर उसके होश उड गए। बैग में करीब एक करोड़ रुपये से अधिक के हीरे और सोना था।सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।पुलिस ने छानबीन की लेकिन, आरोपी हाथ नहीं आया।
पुलिस अब घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं।जिसमें दो संदिग्ध दिखे हैं।लेकिन, रात की वजह से उनकी पहचान करने में दिक्कत हो रही है।
दही लेने गया था हीरा कारोबारी
बताया जाता है कि जयपुर हाउस से लोहामंडी होकर कार से देहली गेट स्थित बाग फरजाना अपने घर जा रहा था। रास्ते में मदिया कटरा चौराहा पर हनुमान मंदिर के सामने स्थित नीरज डेयरी से दही लेने के लिए उसने कार रोकी। कार सड़क किनारे खड़ी करके मैं दही लेने गया। दही लेकर जब मैं वापस लौटा तो कार की पिछली सीट पर रखा बैग गायब दिखा। बैग देखकर मेरे होश उड़ गए।देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई।सूचना पर लोहामंडी समेत कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।